- गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी चौकी प्रभारी ने किया इन्कार
केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। स्थाानीय कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत भेड़िहा ग्राम निवासिनी युवती बुधवार को घरसे शौच के लिए कहकर निकली और अचानक लापता हो गई।
बताते हैं कि भेड़िहा ग्राम निवासी कृपाशंकर प्रजापति के बड़ी पुत्री नीतू 20 वर्ष ने बुधवार सुबह दस बजे परिजनों से कहा कि हम शौच के लिए जा रहे हैं, जब नीतू के काफी समय बीत जाने के बाद जब वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की जब दिन रात ढूढने के बाद भी नीतू का कुछ पता नहीं चला तो गुरुवार प्रातः परिजनों ने स्थानीय थानागद्दी चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराई। नीतू के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयग्रस्त है।
इस बाबत पूछने पर चौकी प्रभारी थानागद्दी कृष्ण कुमार गुप्ता ने मामले से अनभिज्ञता जताई।
from NayaSabera.com
0 Comments