अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से सीएचसी परिसर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
SDM अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मानसिक बीमारी को अगर समय पर गंभीरता से नहीं लिया गया तो आगे चलकर जिंदगी स्वयं पर बोझिल बन सकती है। कहा कि नार्मल से हटकर ज्यादा सोचना शुरूआती लक्षण हो सकता है। शिविर में आये हुए कुल 119 मरीजों में से 45 मरीज मानसिक रोगी पाये गया, जिनके लक्षण समझकर दवा दी गयी तथा काउसलिंग की गयी। अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. आरपी विश्वकर्मा ने तथा संचालन महेन्द्र विक्रम ने किया। उपस्थित प्रमुख लोगों में डाॅ. रफीक, डाॅ. अमरेश अग्रहरि, डाॅ. रविन्द्र, अंजलि, संगीता आदि थी।
from NayaSabera.com
0 Comments