नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के जहाँगीराबाद स्थित लेडीज व किड्स वियर कलेक्शन से परिपूर्ण प्रतिष्ठान राजघराना शोरूम का भव्य उद्धघाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती किरन श्रीवास्तव जी द्वारा हुआ।
प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता हैदर अब्बास ने बताया कि राजघराना शोरूम में महिलाओं के लिए रेडीमेड सूट, डिज़ाइनर कुर्ती, प्लाजो, पटियाला सूट, लैगिंग, रूपट्टा, किड्स फ्रॉक, टी-शर्ट इत्यादि से लेकर वुलेन आइटम जैसे लांग स्वेटर, शार्ट स्वेटर, कुर्ती, पश्मीना शॉल, कश्मीरी शॉल एवं सभी ब्रांडेड ऊनी कपड़े उपलब्ध है।
इस अवसर पर हैदर हुसैन असद, ऋषिकेश श्रीवास्तव, प्रदीप सेठ, अब्बास हैदर, ज़ीशान अली, भूपेंद्र पाण्डेय, राजन तिवारी, नीरज गुप्ता, नवीन गुप्ता, सचिदानंद कौशिक एवं राजेंद्र प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments