केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन कर दिया धरना | #NayaSaberaNetwork

  • निजीकरण के विरोध में सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। आल यूनियंस एसोसिएशंस के बैनर तले गुरुवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों, कर्मचारियों ने अल्फस्टीनगंज स्थित प्रधान कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। आल यूनियन एंड एसोसिएशन आफ बीएसएनएल के बैनर तले  कार्यालय परिसर में हुये इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार की नीतियों का कड़ा विरोध किया। 

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन कर दिया धरना | #NayaSaberaNetwork

जिला सचिव सुरेश चंद यादव ने कहा कि संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जौनपुर समेत देशभर के सभी प्रमुख कार्यालय में काला दिवस मनाया जा रहा है जिसमें उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकार की मंशा मौजूदा समय ठीक नहीं है। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा अपने उपभोक्ताओं को अभी तक 4जी की सुविधा नहीं दी गई जब तक जबकि निजी प्राइवेट कंपनियों द्वारा मौजूदा समय  5जी और  6जी लाने की तैयारी चल रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार खुद भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रमुख कार्यालय को बेचकर यहां ताला लगाने के चक्कर में लगी है, संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है और आगामी दिनों में भी करेगा।
प्रदर्शन की अध्यक्षता कामरेड राम लोचन यादव व सचांलन सुरेश यादव ने किया। इस मौके पर  अभिमन्यु, चंद्रशेखर सिंह, एचपी सिंह, के जयप्रकाश, सूर्य नारायण यादव, धीरेंद्र कुमार गौतम, अनिल कुमार, गया प्रसाद सोनकर, राजेश कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप यादव समेत भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए।

*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad

*Ad - डाला छठ की शुभकामनाएं : Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now 9519149797*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments