नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के विरोध में गुरु वार को जिले के डाक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इसके चलते डाकघरों का ताला नहीं खुला। डाक वितरण से लेकर सभी छोटे-बड़े कार्य पूरी तरह से ठप रहे। इससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि हुई, वहीं आमजन को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ी। केंद्रीय कर्मचारी परिसंघ के आह्वान पर डाक कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। कर्मचारी अपनी 12 सूत्री मांग जिसमे पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारी और पेंशनरों के डीए पर लगी रोक हटाई जाए। एरियर सहित भुगतान किया जाए।
ग्रामीण डाकसेवकों को नियमित किया जाए तथा कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाए। कर्मचारी विरोधी नियमों को समाप्त किया जाए। केंद्र सरकार के विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जाए तथा नए पदों के सृजन से रोक हटाई जाए। समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। अनुकंपा मूलक नियुक्ति पर लगी 5‡ की सीमा को हटाया जाए। रेलवे रक्षा तथा डाक विभाग तथा अन्य विभागों का निजीकरण बंद किया जाए। रोड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क प्रस्ताव को बंद किया जाए। सभी ग्रुप सी व डी कर्मचारियों को समयबद्ध पांच पदोन्नति दी जाए। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए पांच वर्ष में वेतन आयोग का गठन किया जाए। श्रमिक संगठनों पर हमले बंद किया जाए और समय समय बैठकें की जाय।
इससे जनपद के डाक कर्मचारी पूरे दिन हड़ताल पर रहे। कहीं भी डाक घरों के ताले नहीं खुले, जिससे लगभग 50 करोड़ लेनदेन का कार्य प्रभावित हुआ। पूरे दिन कर्मचारियों की हड़ताल पर रहने के कारण कहीं भी डाक के थैले नहीं खुले और वितरण कार्य पूर्णरूपेण प्रभावित रहा। इसके पहले कर्मचारी सुबह सात बजे सभाजीत पाल की अध्यक्षता में प्रधान डाकघर परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किये यहाँ उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते करोड़ों कर्मचारी आज सड़कों पर हैं। लोगों ने सरकार की श्रम तथा आर्थिक नीतियों का जमकर विरोध किया।
मंडलीय सचिव राम उजागीर यादव ने कर्मचारी हितों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुई केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का जबरदस्त विरोध किया और सरकार को चेतावनी दिया कि अगर हमारी मांगों को सरकार नहीं मानती है तो हम कभी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। अन्य वक्ताओं में हरि शंकर यादव, राजेश सिंह, राकेश तिवारी, सभाजीत पाल मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।
सभा में मोहित राम यादव, बीना मौर्या, नुजहत फातमा, प्रतिभा कुमारी, मीनू यादव, श्री प्रकाश गुप्ता उर्फ कन्हैया, सतीश सिंह, हीरालाल यादव, ऋषिकेश चौहान, राजेश तिवारी, दीपेंद्र, सुशील वर्मा,आशुतोष पाठक, संजय सिंह, श्रीराम वि·ाकर्मा, सुजीत श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश मिश्रा, यशवंत यादव, अजय कश्यप, संजय यादव अन्य उपस्थित रहे। इस मौके पर राम उजागिर यादव मंडलीय सचिव हरिशंकर यादव, मंडलीय सचिव राजेश कुमार सिंह, मंडलीय सचिव ग्रामीण डाक सेवक की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही है।
from NayaSabera.com
0 Comments