नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिस पद को पाने के लिये लोग करोड़ों-अरबों खर्च करके टिकट खरीदते हैं, उस राज्यसभा सांसद के प्रत्याशी के लिये जब मुझे सूचना हुई तो मैं मल्हनी में उपचुनाव के प्रचार में जुटी हुई थीं। ऐसी है हमारी भारतीय जनता पार्टी जो अपने जमीनी कार्यकर्ताओं के कार्यों के आंकलन के अनुसार उन्हें सम्मान देती है। उक्त बातें नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार संघ भवन में जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि सीमा जी के अंदर कार्य करवाने की जो क्षमता है, वह सभी में नहीं होती है। इसी क्रम में भाजपा के प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा परिवारवाद की पार्टी नहीं है। कार्यक्रम के अध्यक्ष जफराबाद विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्य करने का तरीका, अपने जमीनी कार्यकर्ताओं के प्रति लगाव ही इसे दूसरी पार्टियों से अलग करता है। संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह ने कहा कि वर्तमान में जनपद में ऐसे अधिकारियों की संख्या अधिक हो गयी है जो सरकारी योजनाओं का बंटाधार करने पर लगे हैं। पत्रकार लगातार समाचार प्रकाशित कर रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
संचालन महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया। इस अवसर पर लोलारक दूबे, रामदयाल द्विवेदी, अर्जुन शर्मा, भारतेंदु मिश्र, राजेश मौर्य, राजीव पाठक, शशिराज सिन्हा, अखिलेश द्विवेदी, डा. मनोज वत्स, वीरेंद्र शुक्ल, लोकेश सिंह, लोकेश यादव, ऋषि सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, राजवीर सिंह, रत्नाकर सिंह, डा. समर बहादुर सिंह, डा. राजीव प्रकाश सिंह, डीसीएफ के चेयरमैन धनंजय सिंह समेत तमाम पत्रकार उपस्थित थे।
from NayaSabera.com
0 Comments