नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं।
बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक 24 को
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के वृहद पुनरीक्षण के संबंध में 24 नवंबर को अपरान्ह 5 बजे जिलाधिकारी दिनेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई है।
from NayaSabera.com
0 Comments