कल से मण्डी में ही मिलेगे सब्जी व फल | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शीतला चौकिया नवीन मंडी स्थल में व्यापारियों व आढ़तियों किसानों पर प्रवेश पर रोक हटा ली गई है। कल की भारी भीड़ आवागमन में सड़कों पर जाम की स्थिति देखते हुए जिला प्रशासन व मण्डी के पदाधिकारियों की वार्तालाप हुई जिसमें अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश व मंडी परिषद के अध्यक्ष महेन्द्र सोनकर व सदस्यों ने मिलकर यह फैसला लिया गया है कि मण्डी स्थल पर पूर्व की तरफ़ सब्जी फल की दुकानें खुली रहेगी।

वहीं दूसरी तरफ मल्हनी उपचुनाव के बाद रखी हुई ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा में एक तरफ पहले से ही है यथास्थिति संभव रहेगी जिससे व्यापारियों को भी इस फैसले से राहत मिली है। हालांकि उस एरिया में जाने पर पूर्ण प्रतिबंध प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। व्यापारी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो आने वाले समय में व्यापार प्रभावित न इसलिए प्रशाशन द्वारा यह फैसला लिया गया है।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*विज्ञापन : Agafya Furnitures | Exclusive Indian Furniture Show Room | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments