नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज नगर के जाम की समस्या को देखते हुए और नगर के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण मांग बाईपास की मांग के लिए प्रस्तावित वाराणसी-अयोध्या राजमार्ग 135 ए के अन्तर्गत शाहगंज (जौनपुर) बाज़ार के बाहर से बाईपास देने के लिए सांसद बीपी सरोज (मछलीशहर-जौनपुर) से मिले समाजसेवी ईशान "राम", सांसद ने सहर्ष बाईपास स्वीकृत किया और आगे की कार्यवाही के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा और बाईपास पास करने संबंधी बात भी की।
समाजसेवी ईशान "राम" ने कहा कि हर हाल में नगर के विकास के लिए और नगर टूटने से बचाने के लिए नगर को बाईपास पास करवायेंगे चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े, या किसी से भी मिलना पड़े।
from NayaSabera.com
0 Comments