श्री संकट मोचन ट्रस्ट ने देव दीपावली महोत्सव को लेकर की बैठक | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 
सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री संकट मोचन संगठन (ट्रस्ट) की बैठक ऐतिहासिक शाही पुल के पास स्थित गोपी घाट पर हुई। इस मौके पर आगामी कार्तिक पूर्णिमा को होने वाले देव दीपावली महोत्सव पर चर्चा की गयी। साथ ही बताया गया कि कोरोना काल को देखते हुये इस बार रंगोली व नृत्य प्रतियोगिता सरकारी गाइडलाइन के तहत किया जायेगा। 

श्री संकट मोचन ट्रस्ट ने देव दीपावली महोत्सव को लेकर की बैठक | #NayaSaberaNetwork

वहीं वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुये दो गज की दूरी एवं मास्क जरूरी का पालन किया जाय। बैठक की अध्यक्षता आदित्य चौधरी व संचालन प्रदीप तिवारी ने किया। इस अवसर पर बाबू लाल निषाद, पुल्लू निषाद, शिव नारायण पण्डा, रितेश जासयवाल, सूरज निषाद, डा. मुकेश श्रीवास्तव, राकेश निषाद, रवि निषाद, रामू निषाद, विलास निषाद, धर्मेन्द्र कुमार, चन्दन निषाद, अमरजीत, कुन्दन, विद्यासागर, प्रवीन, सोनू निषाद सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : डाला छठ एवं देव दीपावली की शुभकामनाएं : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments