- मनरेगा पार्क और तालाबों का किया निरीक्षण
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। डीएम डीके सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र के अलग—अलग गांवों में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क और तालाब सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया। इंटरलाकिंग की जगह ईंट लगी देख वे भड़क गये। उन्होंने बीडीओ को ईंट उखड़वाकर इंटरलाकिंग कराने का निर्देश दिया।
दोपहर बाद अचानक ब्लॉक मुख्यालय पहुँचें डीएम यहाँ बगैर रुके सीधा चक बेसहूदासमाफी गाँव पहुँचें। जहाँ लाखों की लागत से निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। कराये जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जाहिर कर ग्राम प्रधान अजीत यादव को एक पखवाड़ा के भीतर काम पूरा कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने बीडीओ को 20 लाख और बजट बढ़ाने को कहा। इसके बाद वे बनुआडीह तालाब देखने पहुंचे जहाँ राजमार्ग और तालाब के बीच अवशेष भूभाग में लगी ईंट देख वे भड़क गए। उन्होंने तत्काल ईंट उखाड़ वहां इंटरलाकिंग कराने का निर्देश दिया। अवशेष भाग में मखमली घास, सामुदायिक शौचालय तथा चारों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाने को कहा। इसके बाद उनका काफिला लोनियापट्टी गांव पहुंच गया जहाँ भी मखमली घास, शौचालय और लाइट लगाने का निर्देश दिया। जाते—जाते उन्होंने कहा कि यह सभी काम हर हाल में 15 दिवस के भीतर पूरा करने का आदेश दिया। निरीक्षण के समय एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा, बीडीओ गौरवेंद्र सिंह, एडीओ क्वापरेटिव दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments