राज्य स्तरीय आनलाइन एमेच्योर मुए थाई ई चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते 16 मेडल | #NayaSaberaNetwork

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। कोरोना काल में लॉक डाउन में भले ही ढील मिल गयी है लेकिन अभी भी खेल गतिविधियों की इजाजत नहीं मिली है। इन हालत में खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए उत्तर प्रदेश की ओर से राज्य स्तरीय आनलाइन एमेच्योर मुए थाई ई चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन गत 17 से 20 सितंबर तक हुआ। 

राज्य स्तरीय आनलाइन एमेच्योर मुए थाई ई चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते 16 मेडल | #NayaSaberaNetwork

एमेच्योर मुए थाई के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश की ओर से राज्यस्तरीय आनलाइन प्रतियोगिता में ग्रैंड मास्टर छोटे लाल बिंद (ब्लैक बेल्ट 8 डॉन) के छात्रों ने 16 मेडल हासिल करके जौनपुर जिले सहित विद्यालय का नाम रोशन किया। चैम्पियनशिप जीतने वाले 16 खिलाड़ियों में श्रुति, आरती, महक, किशन, सूरज, शिवा, रितिक, मदन, जितेंद्र, काजल, रुचि, अनुश्री, धीरज, अथर्व व प्रवीण ने अपनी प्रतिभा का आनलाइन प्रदर्शन करके मेडल जीता। ई प्रशस्ति पत्र व मेडल स्पीड पोस्ट द्वारा आने के बाद सिटी पब्लिक स्कूल एंड कालेज के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने 16 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

साथ ही कहा कि इस दौरान  ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों को नई दिशा मिली है। इस समय दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। इसी बीच मुए थाई खिलाड़ियों के अभ्यास व प्रदर्शन को दिशा देने के लिए 4 दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला सचिव सुरेश बधाई के पात्र हैं।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से असत्य पर सत्य के जीत का पर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments