सरदार पटेल का जीवन हम सभी के लिये अनुकरणीयः अशोक पटेल | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल ने लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर विकास भवन परिसर में स्थित उनके आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी की देश की एकता व अखण्डता तथा राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान था। 
सरदार पटेल का जीवन हम सभी के लिये अनुकरणीयः अशोक पटेल | #NayaSaberaNetwork


उन्होंने 565 छोटी-बड़ी रियासतों को भारत में मिलाकर एक बड़ा मकान कार्य किया है। जूनागढ़-हैदराबाद रियासतें सरदार पटेल की सूझ-बूझ के कारण ही बचा है। जवाहर लाल नेहरू के ढुलमुल रवैये के चलते जम्मू-कश्मीर आज भी फंसा हुआ है, अन्यथा आज पूरा जम्मू-कश्मीर भारत में होता। राजनैतिक जीवन में श्री पटेल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अंधभक्त थे। ऐसे महापुरूष का जीवन हम सभी के लिये अनुकरणीय रहेगा। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.

*Ad - Happy Dussehra : 20% OFF On Dussehra Special | Order Now 9519149797 | Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur*
Ad


Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, मिर्जापुर रोड, जनपद जौनपुर (उ.प्र.) | 9554210903, 7309896302*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments