नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 50 वर्ष पूर्ण होने पर समिति के पात्रों को समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। नवयुवक समिति 50 वर्ष अनवरत रंगमंच के रूप में कार्य करते हुए जन जागरण अभियान को करते हुए अपने दायित्व के साथ 50 वर्ष पूर्ण किए।
इस पर समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने नाट्य समिति के वर्तमान और पूर्व पात्रों सहयोगियों को अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सभी का सम्मान किया। वहीं श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नाट्य समिति शिक्षा युक्त-विवाद मुक्त बनाने में अपने दायित्वों का निर्वहन, गांव की जनसमस्याओं को समाप्त करने भाईचारा बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान देती है।
नाटक समितियां अपने दायित्वों में शिक्षा को साकार करते हुए आगे कार्य करें जिससे गांव शिक्षा युक्त और विवाद मुक्त बनाने में अपना योगदान दे और जिससे आर्थिक खुशहाली की तरफ गांव बढ़ सके।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, राजदेव पटेल, बृज लाल विश्वकर्मा, अशोक मौर्य, रामजी सरोज, पप्पू सरोज, रामबली पाल, विन्देश्वरी मौर्य, टिहरी पटेल, सुरेश सरोज, राजेश गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन डा. आलोक जी ने किया।
from NayaSabera.com




0 Comments