नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि का आठवें दिन माँ महागौरी को सपमर्पित परमानतपुर में स्थित श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर वाली) के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ व लम्बी कतार से बाकी दिनों का रिकार्ड तोड़ दिया। आठवें दिन प्रात: काल से माता का श्रृंगार व पूजन कर माता रानी की कृपा एवं एक झलक देखने के लिए भक्तजनों का ताता लगा रहा। अष्टमी के दिन विशेष महत्व रखती है माँ शारदा मंदिर में भी अष्टमी के दिन कन्या पूजन किया गया।
महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल ने नौ कन्याओं की पूजा कर उन्हें खीर पूरी भोग कराया जाता है। भक्तगण इस दिन कन्या पूजन करा कर दूसरे दिन हवन कर अपना व्रत खोलते हैं। नवरात्रि में माँ के कलष पूजन के जजमान के रूप में रविकान्त जायसवाल एवं पत्नी दीपमाला जायसवाल नौ दिनों तक व्रत-पूजन का संकल्प लिया। मंदिर में माँ दुर्गा के आठवें स्वरूप माँ महागौरी की पूजा विधि, मंत्र, भोग, कथा और पूजा-आराधना की गई। भक्तों ने पापा हरनी माँ के पसन्द की लाल चुनरी, माला-फूल और नारियल चढ़ा कर मन वांछित फल प्राप्त करने के लिए प्रार्थना किया।
इसी क्रम में नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर पर शारदीय नवरात्र के नवमी के दिन शनिवार को पूजारी भगवती सिंह वागीश ने देश में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए हवन-पूजन कर प्रार्थना किया।
from NayaSabera.com
0 Comments