संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत | #NayaSaberaNetwork

फैज़ अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुकुहां गांव में गुरुवार रात संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी। वह महीनों से बीमार चल रही थी। बीमारी की वजह से वह अपने मायके नेवढि़या थाना क्षेत्र के तरती दीपापुर गांव में ही रह रही थी। दो दिन पहले ही ससुराल आयी थी। बीती रात विवाहिता की तबियत बिगड़ गयी। परिजन डाक्टर के पास ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उसकी मौत हो गयी। चौकी इंचार्ज लक्ष्मीनारायण का कहना है कि मायके वालों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके वालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।

*विज्ञापन : अपनों के साथ बांटें खुशियां, उन्हें खिलाएं उनका favourite Pizza | Order now - Pizza Paradise 9519149897, 9918509194 Wazidpur Tiraha Jaunpur*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*विज्ञापन : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments