डीएम, एसपी ने की जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने थाना बक्शा पर मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में लगे हुए सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की ।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 01 नवंबर को सभी जोनल एव सेक्टर मजिस्ट्रेट  अपने। - अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे ।प्रचार बंद होने के उपरांत यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में कहीं भी शराब और पैसा का वितरण न होने पाए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि पोलिंग पार्टियां रवाना होने से पहले अपना सामान रख ले। ईवीएम में आने वाली खराबियों के प्रति सभी प्रकार की जानकारी  कर ले। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पेट्रोमेक्स की व्यवस्था कर ली जाए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित बूथ के पीठासीन अधिकारी, उस गांव की आशा,आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान, सचिव का मोबाइल नंबर अवश्य रखें। 
उन्होंने कहा कि आशा के द्वारा बूथ के बाहर हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाकर ही मतदान करने आएगा ।जिलाधिकारी ने डीपीआरओ और बीएसए को निर्देश दिया कि बूथ पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में लगे अधिकारियों को एक माइक सिस्टम खरीद लेने का निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि अपना मतदान करने के बाद सीधे अपने घर जाएं कहीं भी भीड़ में न लगायें।अपना वोट डालकर वीडियो एवं फोटो लेने वाले के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था कर ली गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, थाना प्रभारी का नंबर अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निडर होकर कार्य करें यदि कहीं समस्या उत्पन्न होती है तो  एस एम एस के माध्यम से सूचना दे।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से असत्य पर सत्य के जीत का पर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments