इस रविवार को खुलेंगे बाजार, इस दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी, पढ़िए DM Jaunpur का आदेश | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम डीके सिंह ने केवल इस सप्ताह के लिए सोमवार को साप्ताहिक बंदी की घोषणा की है। रविवार को बाजार खुले रहेंगे जबकि सोमवार को दुकानें/बाजार बंद रहेंगे। नगर मजिस्ट्रेट के पत्र पर उन्होंने यह घोषणा की है।

इस रविवार को खुलेंगे बाजार, इस दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी, पढ़िए डीएम जौनपुर का आदेश | #NayaSaberaNetwork

गुरूवार को डीएम जौनपुर को नगर मजिस्ट्रेट ने एक पत्र भेजकर सूचित कराया कि 26 अक्टूबर दिन सोमवार को जनपद में स्थापित श्री दुर्गा पूजा प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। विसर्जन दिन में प्रारम्भ होकर देर शाम तक चलेगा। दिनांक 26 अक्टूबर को सोमवार का दिन है, कार्यकारी दिन होने के कारण शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों व सड़कों पर भारी भीड़ रहती है तथा यातायात अन्यंत व्यस्त रहता है, जिससे प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान सड़क जाम तथा लोक शांति तथा कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए एहतियात के तौर पर उ.प्र. दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा—8 में निहित उपबंधों के तहत घोषित साप्ताहिक बंदी को केवल इस सप्ताह के लिए 26 अक्टूबर सोमवार साप्ताहिक बंदी घोषित किया जाना उचित होगा, जिससे सोमवार को व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहने से भीड़ कम हो तथा प्रतिमाओं का विसर्जन सुचारू रूप से हो सके। नगर मजिस्ट्रेट के पत्र पर डीएम ने शांति व्यवस्था के दृष्टिकोण से इस बार रविवार को दुकानें/बाजार खुले रहने तथा सोमवार को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। 

इस रविवार को खुलेंगे बाजार, इस दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी, पढ़िए डीएम जौनपुर का आदेश | #NayaSaberaNetwork

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आजम खान की तरफ प्रदेशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : Agafya Furnitures | Exclusive Indian Furniture Show Room | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments