नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम डीके सिंह ने केवल इस सप्ताह के लिए सोमवार को साप्ताहिक बंदी की घोषणा की है। रविवार को बाजार खुले रहेंगे जबकि सोमवार को दुकानें/बाजार बंद रहेंगे। नगर मजिस्ट्रेट के पत्र पर उन्होंने यह घोषणा की है।
गुरूवार को डीएम जौनपुर को नगर मजिस्ट्रेट ने एक पत्र भेजकर सूचित कराया कि 26 अक्टूबर दिन सोमवार को जनपद में स्थापित श्री दुर्गा पूजा प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। विसर्जन दिन में प्रारम्भ होकर देर शाम तक चलेगा। दिनांक 26 अक्टूबर को सोमवार का दिन है, कार्यकारी दिन होने के कारण शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों व सड़कों पर भारी भीड़ रहती है तथा यातायात अन्यंत व्यस्त रहता है, जिससे प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान सड़क जाम तथा लोक शांति तथा कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए एहतियात के तौर पर उ.प्र. दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा—8 में निहित उपबंधों के तहत घोषित साप्ताहिक बंदी को केवल इस सप्ताह के लिए 26 अक्टूबर सोमवार साप्ताहिक बंदी घोषित किया जाना उचित होगा, जिससे सोमवार को व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहने से भीड़ कम हो तथा प्रतिमाओं का विसर्जन सुचारू रूप से हो सके। नगर मजिस्ट्रेट के पत्र पर डीएम ने शांति व्यवस्था के दृष्टिकोण से इस बार रविवार को दुकानें/बाजार खुले रहने तथा सोमवार को बंद रखने का निर्देश जारी किया है।
from NayaSabera.com
0 Comments