चौकियां धाम, जौनपुर। प्रतिबंधित मांझे से दो लोगों की मौत के बाद से आम जनता में आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में शीतला चौकियां धाम में मंदिर के सामने समस्त दुकानदारों ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाने के लिये जिला प्रशासन के साथ आम जनता से भी अपील किया। केराकत निवासी डा. समीर हाशमी एवं उमरपुर निवासी शिक्षक संदीप त्रिपाठी की प्रतिबंधित मांझे से गला कटने से मौत हुई है। इन घटनाओं को लेकर जनता में जबर्दस्त आक्रोश है। इसी को लेकर मां शीतला चौकियां धाम के दुकानदार मनोज मौर्य, कन्हैया लाल यादव, राम अजोर माली, शशांक शेखर तिवारी, सुरेश शर्मा सति तमाम लोगों ने हाथ में स्लोगन लिखे तख्ती लेकर प्रतिबंधित मांझे व पतंग पर रोक लगाने के लिये प्रशासन से मांग करते हुये आम लोगों से इसका उपयोग न करने की अपील किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
0 Comments