Jaunpur : ​युवती से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव की युवती को फेसबुक से एक अल्पसंख्यक युवक से प्यार हो गया। युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब युवक ने शादी से इंकार किया तो पीड़िता ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस ने आरोपित युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती को फेसबुक से आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के नन्दावा गांव निवासी समीउल्लाह पुत्र जबैर से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों आपस में चोरी चुपके मिलते जुलते रहे। वहीं समीउल्लाह ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने लगा। जब युवती शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो युवक ने मना कर दिया। तब पीड़िता ने मामला परिजनों को बताया। पीड़िता ने 18 जनवरी को कोतवाली निरीक्षक किरन कुमार सिंह को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपित के विरूद्ध मुकदमा दर्जकर युवक की तलाश में जुटी हुई थी कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमल पुलिया के समीप से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments