Jaunpur : एसएआर फार्म भरने से वंचित मतदाता बैरंग लौटे

राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। सदर विधानसभा के सोंधी ब्लाक के बूथ संख्या 183 से 213 तक एसआईआर फार्म भरने के लिए बीएलओ और एआरओ बैठे थे। भारी संख्या में मतदाता अपने बूथ पर पहुंचे अपने परिवार के लोगों का एसआईआर फार्म भरवाने पहुंचे। पूरा फार्म पूर्ण होने के बाद पर्याप्त अभिलेख होने के बाद भी उनका फार्म नही सम्मिलित किया गया।
बिसवां तालुका रुधौली गांव निवासी अनिरुद्ध ने बताया कि मेरा बेटा शम्भू प्रदेश रहता उसका फार्म मैं भरने आया लेकिन एआरओ ने बताया कि मतदाता को साथ लेकर आइए। उसका फ़ोटो साथ में चुनाव आयोग की साइड पर अपलोड होगा, अन्यथा नहीं होगा। प्रमीला के पिता संत लाल ने बताया कि मेरी पुत्रवधु अन्य प्रदेश में रहती है। उनका फार्म नहीं जमा किया गया। पुत्रवधु को लाने की बात कह कर वापस भेज दिया गया। उसी गांव निवासी दिलशाद, सुल्तान, उषा देवी, आरती आदि के साथ भी यही समस्या है जो लोग रोजी रोटी के लिए विदेश में हैं। मौके पर यहाँ नहीं हैं। मूल निवासी इसी गांव के निवासी हैं लेकिन  उनका फार्म नहीं भरा जा रहा है। ऐसी तमाम ग्रामवासी हैं जो मौके पर नहीं हैं लेकिन उनका सारा अभिलेख यहीं का है इसी गांव के मतदाता हैं। निराश परिजन फार्म न भर पाने से निराश होकर बैरंग लौट गये। इस सम्बंध में एआरओ दिनेश गुप्ता ने बताया कि मतदाता के साथ फ़ोटो अपलोड हो रहा है। बिना उनकी उपस्थिति में चुनाव आयोग की साइड पर फ़ोटो अपलोड करना संभव नही है।

Post a Comment

0 Comments