Jaunpur : ​अभिनन्दन समारोह का किया गया आयोजन

शाहगंज, जौनपुर। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया 1964 शाखा शाहगंज एवं बदलापुर के तत्वावधान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि अजीत प्रजापति जिलाध्यक्ष भाजपा जौनपुर व विशिष्ट अतिथि अरविंद राय शाखा प्रबंधक हित लाल वि.अ. तथा वाराणसी डिविजन लियाफी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह रहे। अध्यक्षता संतोष मिश्र ने किया। अतिथि अमरदेव विश्वकर्मा अध्यक्ष बदलापुर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित सभी का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह से हुआ।
इस मौके पर रुपेश जायसवाल ने मुख्य अतिथि के कार्यों, स्वभाव, लगनशीलता की प्रशंसा कर बधाई दिया। साथ ही संगठन में परिश्रम एवं लगन के साथ कार्य करने पर संगठन आपको कुछ न कुछ जरूर देता है, पर जोर दिया गया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने स्वागत से अभिभूत होकर आयोजक सहित सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। साथ ही हर कदम पर साथ चलने का भरोसा जताया। समापन आडिटर सर्वेश सिंह ने किया। कार्यक्रम संचालन संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अभिकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments