Jaunpur : विद्यालय में हुई शोकसभा

डाॅ. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में लिपिक जितेन्द्र बहादुर सिंह के 85 वर्षीय पिता विश्वनाथ सिंह के आकस्मिक निधन पर विद्यालय परिसर में शोकसभा हुई। प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू की अध्यक्षता में प्रार्थना स्थल पर हुई शोकसभा में विद्यालय परिवार ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने निधन को अपूरणीय क्षति बताया जबकि प्रबंधक ने परिजनों के साथ एकजुट रहने का आह्वान किया। शोकसभा में दो मिनट मौन रखकर आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक विनय तिवारी, धर्मदेव शर्मा, संतोष सिंह, मनीष दुबे, संतोष कुमार, देवेन्द्र, प्रगति सिंह, प्रीति, सोनी सहित शिक्षक-कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments