Jaunpur : ​लायंस क्लब शाहगंज खुशबू ने श्याम बाबा के भजन कीर्तन के साथ मनाया नव वर्ष

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित निहारिका ब्यूटी सलून में नव वर्ष पर कार्यक्रम हुआ जहां श्याम बाबा का भजन—कीर्तन का जमकर आनन्द लिया गया। विभिन्न तरह के गेम और प्रतियोगिता के साथ लोगों ने जमकर मनोरंजन किया। गेम प्रतियोगिता की विजेता विश्वानी जायसवाल, नेहा अग्रहरि, अग्रहरि और सिमरन अग्रहरि रहीं। सभी ने सेवा व मानवता के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और बाबा श्याम के जयकारे से पूरे प्रांगण में एक भक्तिमयी माहौल बनाया।
इस दौरान लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष अरुण पांडेय, जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि, सचिव रविकांत जायसवाल, रूपेश जायसवाल, मनोज पांडेय, अनिमेष अग्रहरि आदि ने सामाजिक संदेश दिया। वहीं लायंस नुपुर अग्रहरि ने सभी के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुसुम जायसवाल, दीपिका गुप्ता,रीमा  सोनी, प्रतिज्ञा अग्रहरि, किरण अग्रहरि, अंशुबला सेठ, सिमोन, इशिका, भाग्यश्री, निवेदिता, सुमिता अग्रहरि, रूपम जॉसवाल, समृद्धि सेठ, शिवांश जायसवाल, प्रथम अग्रहरि, शिवांश अग्रहरि, अशोक सेठ, महेंद्र सेठ, संस्कृति, ऋषिराज जायसवाल, बैजनाथ अग्रहरि, प्रिंस अग्रहरि, रुद्राक्ष जायसवाल, राजवीर जायसवाल, रूही सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments