Jaunpur : ​निःशुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर आयोजित

अनुपम मौर्य @ बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरा मेडिकल साइंस निगोह–सुरियांवा रोड की ओर से एम. कोचिंग क्लासेस कटवार में निःशुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 छात्र-छात्राओं का ब्लड ग्रुप परीक्षण निःशुल्क किया गया। इस अवसर पर जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरा मेडिकल साइंस के संस्थापक अमन मौर्या, प्रिंस मौर्या, वेदांश मिश्रा उपस्थित रहे। वहीं एम कोचिंग क्लासेस के प्रबंधक राकेश यादव सहित संस्थान के समस्त स्टाफ ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजकों ने बताया कि ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग करना है। भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments