Jaunpur : ​राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारम्भ, डीएम—एसपी ने दिलायी सड़क सुरक्षा की शपथ

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 से 31 जनवरी तक को जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त के अनुपालन में 1 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन करते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी। इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ एवं प्रशिक्षु कान्स्टेबल, एन0सी0सी0 के छात्रों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि सड़क सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही वाहन का संचालन करें और सुरक्षित रहे। सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ एन0सी0सी0 के छात्र, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के समस्त कार्मिक कलेक्ट्रेट से होते हुए अम्बेडकर तिराहा एवं महत्मा गांधी तिराहा से होते हुए ए0आर0टी0 कार्यालय परिसर में समाप्त हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन, उपजिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, सी0ओ0 ट्रैफिक गिरेन्द्र सिंह, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, महामंत्री मनोज मिश्रा, वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सत्येन्द्र सिंह, यात्रीकर/मालकर अधिकारी प्रमोद कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक यादव, ट्रैफिक निरीक्षक सुशील मिश्रा के साथ यातायात विभाग के समस्त कर्मचारी एवं परिवहन विभाग से समस्त कर्मचारी व समस्त प्रवर्तन कार्मिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments