चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कार्रवाई करते हुए बुधवार को 3 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन व निकट पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में संजय पुत्र राम स्वारथ निवासी रामपुर, सुनील राजभर पुत्र स्व. राजेन्द्र राजभर तथा सूरज राजभर पुत्र स्व. ओम प्रकाश निवासी छिड़वा भादी थाना शाहगंज शामिल हैं। तीनों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135 बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें संबंधित न्यायालय में चालान भेज दिया गया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, उपनिरीक्षक राम विलास एवं उपनिरीक्षक विनय सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
0 Comments