Jaunpur : ​अधिवक्ता पर जानलेवा हमला

विकास यादव @ बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में बुधवार की रात एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमले का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित सतीश यादव अधिवक्ता निवासी ग्राम बेलापार थाना बख्शा ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
पीड़ित के अनुसार बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने गांव स्थित घर की ओर अपाचे मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से पल्सर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर वजनी रॉड से सिर पर वार करने का प्रयास किया। खतरे को भांपते हुए अधिवक्ता ने सिर झुका लिया और बाइक की गति बढ़ा दी जिससे हमलावरों का वार खाली चला गया।
हालांकि तेज रफ्तार में बाइक असंतुलित होने से वह तेजीबाजार रोड पर बेलापार प्राथमिक विद्यालय के सामने सड़क पर घिसटते हुए गिर पड़े।
बताया गया कि इसमें उनके हाथ, पैर, कमर और घुटने में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। अधिवक्ता सतीश ने पुलिस से अपनी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने, मामले में प्राथमिकी दर्ज करने तथा हमलावरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments