अजय पाण्डेय/सौरभ सिंह @ सिकरारा, जौनपुर। उपनिदेशक (पंचायत) वाराणसी मण्डल वाराणसी के कुशल मार्गदर्शन में जनपद के विकास खण्ड सिकरारा के समस्त पंचायत सहायकों का प्रेमशीला मेमोरियल हॉस्पिटल सीहीपुर में 4 दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ नवीन यादव सहायक विकास अधिकारी पंचायत सिकरारा, सुनील सिंह वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक डीपीआरसी चंदौली एवं प्रशिक्षक विनय दुबे एवं पंचायत सहायकों के द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रजवल्लन कर किया गया। नवीन यादव ने पंचायत सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि चार दिवसीय प्रशिक्षण में आपको पंचायती राज व्यवस्था एवं उससे जुड़े पोर्टल पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर पंचायत सचिवालय पर दी जा रही सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें। साथ ही सहज जन सेवा केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं को प्रदान करें जिसका शुल्क मात्र 30 रुपए है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर विनय कुमार दुबे और जिलाजीत द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन पंचायती राज व्यवस्था, 73वां संविधान संशोधन, स्थानीय सतत विकास लक्ष्य एवं पंचायत उन्नति सूचकांक पर प्रशिक्षण दिया गया।
0 Comments