राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम ने शराब के ठेके पर मारपीट एवं तोड़—फोड़ करने वाले अभियुक्त को दबोच लिया तथा विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि ग्राम कलापुर स्थित शराब के ठेके पर मारपीट व तोड़फोड़ की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां जांच के दौरान अभियुक्त विवेक यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी ग्राम सफीपुर थाना खेतासराय का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त के कृत्य से क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना को देखते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक अशोक वर्मा, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अंसारी आदि शामिल रहे।
0 Comments