राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम ने एक शातिर किस्म के गो-तस्कर को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है की आधी रात को गश्त के दौरान दबोच लिया गया जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि रात्रि लगभग 00:34 बजे गोरारी श्मशान घाट के समीप से अभियुक्त को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ के अपना नाम हसनैन पुत्र हद्दीश निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर (हाल पता बीरी समशुद्दीनपुर थाना खुटहन) बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर एवं एक कारतूस बरामद किया गया।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में गोहत्या निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट एवं अन्य धाराओं में कुल छह मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना खेतासराय में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस कार्यवाई में पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय तथा कांस्टेबल आशुतोष तिवारी शामिल रहे।
0 Comments