Jaunpur : ​सहकारी ग्रामीण विकास बैंक शाहगंज के अध्यक्ष पद पर हुआ एकमात्र नामांकन

खेतासराय, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड की शाखा शाहगंज में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रातः से अपराह्न 3 बजे तक संपन्न हुई। इस दौरान अध्यक्ष पद हेतु केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया। अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र प्रताप तिवारी, निवासी ग्राम कदिरापुर, विकास खंड खुटहन, जनपद जौनपुर द्वारा नामांकन किया गया। उनके विरुद्ध किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। ऐसे में उनका निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है। नामांकन के उपरांत समर्थकों ने महेंद्र प्रताप तिवारी का स्वागत किया तथा उन्हें विजय की अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर ब्रह्मचारी दुबे, विजय कुमार तिवारी उर्फ साधु, मोनू निगम, त्रिलोकीनाथ दुबे, बसंतलाल मौर्य, राजकुमार, हरिश्चंद्र वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments