जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के नेतृत्व में थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की गई। थाना क्षेत्र शाहगंज के गोडिला स्थित फाटक के पास स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ एवं भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना कारित की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी को चिन्हित कर मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रचलित है। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था पूर्णतः सामान्य है।
0 Comments