Jaunpur : ​डॉ राम मनोहर लोहिया खेमपुर सुजानगंज यादवेश क्रिकेट मेला के फाइनल में

बक्शा, जौनपुर। यादवेश इण्टर कॉलेज नौपेड़वा के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मेला के सेमीफाइनल में रविवार खेमपुर सुजानगंज की टीम ने आयुष कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट सिकरारा की टीम को 7 रनों से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी डॉ राम मनोहर लोहिया इण्टर कॉलेज खेमपुर सुजानगंज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। आकाश रावत ने 24 और द्रव्य कुशवाहा में 22 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी में हिमांशु राय ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयुष कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट सिकरारा की टीम आकाश गुप्ता की धारदार गेंदबाजी के सामने ना टिक सकी और 121 रनों पर सिमट गई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आशीष यादव प्रबंधक आयुष कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट सिकरारा रहें।  हिमांशु ने सर्वाधिक 25 रन बनाए और आकाश गुप्ता ने चार ओवर में 18 रन देकर के 5 विकेट लिया इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच आकाश गुप्ता रहे। जिन्हें ₹5100 की पुरस्कार राशि प्रदान किया गया।कमेंट्री मंगल यादव व दीपक यादव ने किया।स्कोरिंग आकाश यादव व विराट के द्वारा किया गया। इस मौके पर श्रीदेवी प्रसाद यादव (बमबम), डॉ दिनेश कनौजिया, डॉ सुदर्शन यादव, अभिनय सिंह, राम मिलन, ज्योति यादव, अरुण प्रधान इत्यादि अतिथि उपस्थित रहें।


Post a Comment

0 Comments