आशीष मौर्य @ सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरपुर बाजार में नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने रिबन काटकर शुभारंभ किया और पुलिस कप्तान डा. कौस्तुभ वीडियो कॉल के माध्यम से उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा और थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने कर्मचारियों को अंग वस्त्र भेंट कर चौकी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आम जनमानस को त्वरित सुरक्षा एवं सहायता उपलब्ध हो सकेगी। पुलिस चौकी का शुभारंभ बुधवार को पूजा-अर्चना कर रामायण पाठ का आयोजन किया गया और गुरुवार को क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा के हाथों पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगेसरा गांव में बढ़ती चोरी और असामाजिक गतिविधियों के संबंध में पंकज शर्मा एवं शिवम शर्मा ने क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा को अंग वस्त्र भेंट कर नगेसरा गांव में पुलिस चौकी निर्माण हेतु लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा जिसे क्षेत्राधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए शीघ्र चौकी निर्माण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नूरपुर ग्राम प्रधान अरविंद कुमार पटेल, अनिल प्रधान, प्रबंधनक डा. सुबास चंद्र गुप्ता, अर्पित विष्णु, पुलिस चौकी के सहयोगी रामकुमार गुप्ता, नीरज गुप्ता, उपनिरीक्षक राम अशीष यादव, चितरंजन यादव, अनवर अली, हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह, कांस्टेबल अश्वनी यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव, कांस्टेबल चंद्रकांत मौर्य, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल श्रीराम गुप्ता, हेड कांस्टेबल राम सागर, उपनिरीक्षक भगवान दास, हेड कांस्टेबल शिवशंकर यादव, कांस्टेबल सतेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, उपनिरीक्षक लालमोहर यादव, उपनिरीक्षक नन्दलाल चौबे, सत्यप्रकाश पटेल, हेड कांस्टेबल रविन्द्र गुप्ता, कांस्टेबल अखिलेश गौड़, कांस्टेबल रवि प्रकाश यादव सहित सहित अन्य पुलिसकर्मी और क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने रामायण पाठ का प्रसाद ग्रहण किया। नूरपुर पुलिस चौकी के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर आशा और विश्वास बढ़ा है।
0 Comments