Jaunpur : मुरादाबाद में होगी प्रदेशस्तरीय सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता

सिद्दीकपुर, जौनपुर। खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 कुश्ती संघ के समन्वय से प्रदेशस्तरीय खेल समन्वय सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में होगा। उक्त के क्रम में जौनपुर के सीनियर पुरूष कुश्ती खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 22 जनवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित कुश्ती खिलाड़ी ही 23 जनवरी को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स, जो डाॅ0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगे। मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा, मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी जन्म प्रमाण एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ, हाईस्कूल अंक पत्र व एक पासपोर्ट साइज फोटो की छायाप्रति लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। चयन परीक्षण में प्रतिभाग हेतु खिलाड़ी की जन्मतिथि वर्ष 2008 से पूर्व की होनी चाहिए। सीनियर पुरूष कुश्ती फ्री-स्टाइल का निर्धारित भार वर्ग 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किग्रा0 एवं ग्रीको रोमन में भार वर्ग 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 व 130 किग्रा0 होना चाहिए। इस आशय की जानकारी चन्दन सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Post a Comment

0 Comments