Jaunpur : जिला स्तरीय इण्टर कालेज खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर। माइक्रोटेक कालेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलाजी मुर्तजाबाद केराकत द्वारा आयोजित जिला स्तरीय इण्टर कालेज खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय प्रागंण में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि सुबाष यादव अध्यक्ष बार एसोसिएशन दीवानी न्यायालय जौनपुर और डा. सुशील प्रजापति उपाध्यक्ष कर्मचारी संघ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। इस दौरान वीडियो कॉल के माध्यम से मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल की भावना से युवा को जुड़ना चाहिए। उत्तर प्रदेश की सरकार ने नई खेल नीति बनाकर युवा खिलाड़ियों के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है, चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित हो, चाहे वह रोजगार से जुड़ने की बात हो, नई खेल नीति के माध्यम से जो हमारे ओलम्पिक, पैरा ओलम्पिक, एशियन गेम, कामनवेल्थ गेम, विश्व चैम्पियन के खिलाड़ी हैं उनको रोजगार की गारण्टी देने का काम प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में हो रहा है। साथ ही सभी खिलाड़ियों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ दिया गया है। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को डिप्टी एसपी, अर्जुन को डिप्टी एसपी, पारुल चौधरी एवं विजय यादव को नायब तहसीलदार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया है। दो प्रतिशत कोटे को भी कड़ाई से पालन किया गया है और उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए संस्था को धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि सुभाष चन्द्र यादव ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से बच्चों में अनुशासन का विकास होता है। डॉ. सुशील प्रजापति ने इस तरह के खेल आयोजन के लिए संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ. पंकज राजहंस एवं प्रबंधक नीरज राजहंस को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था के मंगल सिंह ने आए हुए सभी खिलाड़ियों व अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरव कुमार श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजय दुबे, रत्नेश तिवारी, संस्था के प्रवक्ता शुभम श्रीवास्तव, अंबुज सिंह, रमेश यादव, आशीष प्रजापति, उधम, बहादुर सिंह, उजाला, शिवांगी, ममता सिंह, मुस्कान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीमा चौहान व सोनल राय ने किया।

Post a Comment

0 Comments