बिपिन सैनी @ चौकियां धाम, जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र शीतला चौकियां धाम में विगत 36 वर्षों की भांति इस वर्ष भी 23 से 25 जनवरी तक श्रृंगार महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित है। शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महंत विवेकानन्द पंडा ने बताया कि विगत 36 वर्षों से मां शीतला जी का तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव 23 से 25 जनवरी को किया जाता रहा है। इस वर्ष भी वाराणसी, कलकत्ता आदि से आये 16 कारीगरों द्वारा मंदिर परिसर को सजाया गया। इस श्रृंगार महोत्सव के दौरान तीनों दिन भोजपुरी कलाकार आशीष माली की देख—रेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम अलौकिक आकर्षण झांकी कार्यक्रम भी मंदिर के पूर्वी भाग में लगे विशाल मंच पर किया जायेगा। यह कार्यक्रम 23 से 25 जनवरी को शाम 5 बजे से रात्रि तक किया जाएगा।
श्रृंगार महोत्सव में मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अंजना सिंह, गायक समर सिंह, हास्य अभिनेता केके गोस्वामी समेत अनेक गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कोलकाता से आये फूलों में अस्टर, विक्टोरिया, गुलाब, गेंदा, जाफरी, गुलदस्ता, स्टीक, सन आफ इंडिया, मोगरा, कामिनी पत्ती समेत अनेक प्रकार के रंग बिरंगे सुगंधित पुष्पों से मां शीतला का दरबार, गर्भ गृह की सजावट की गई है। मंदिर परिसर को कपड़े की चुनटदार सजावट व रंग बिरंगे झालर लाइट से भव्य रूप से सजाया गया है। तीनों दिन मां का अलग-अलग प्रकार से श्रृंगार कर विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, फल के बाद 56 भोग प्रसाद लगाया जाएगा। वहीं मंदिर के बगल में स्थित कालभैरव नाथ मंदिर, मां काली का श्रृंगार करके भव्य दिव्य सजावट की गई है। श्रृंगार महोत्सव के दौरान दुर्गा सप्तशती पाठ एवं हवन पूजन का आयोजन मन्दिर ब्राह्मण परिवार द्वारा करवाया जा रहा है। यज्ञाचार्य आचार्य अजय मिश्रा सहयोगी 4 वेदपाठी ब्राह्मणगण के साथ तीनों दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जायेगा। तीसरे दिन विश्व कल्याण की कामना के साथ हवन यज्ञ पूजन व पूर्णाहुति प्रसाद वितरण कर महोत्सव का समापन किया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन पिछले एक हफ्ते से चौकिया धाम मे साफ सफाई करवाने में जुटा रहा।शुक्रवार को प्रथम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी हास्य अभिनेता मुत्तन दादा व गायक राकेश तिवारी, अवधेश पाठक, लाडो मद्धेशिया, लोक गायिका श्वेता प्रियांशी आदि अपनी प्रस्तुति देंगे जबकि 24 जनवरी को बॉलीवुड हास्य अभिनेता केके गोस्वामी सहित लोक गीत गायक अंगद ओझा, रोहित रूद्र, विकास सिंह रागी, मितुल माहिया, भावना सिंह, 25 जनवरी को भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह, गायक अभिनेता समर सिंह, मनोज यादव, दीपक पाठक, प्रियंका पाण्डेय, जूनियर कलाकार गुनगुन, अर्चना मोदनवाल अपनी प्रस्तुति से श्रृंगार महोत्सव में समां बाधेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर हुआ भूमि पूजन
शीतला चौकियां में तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन करके माँ शक्ति की आराधना किया गया। माँ शीतला ज़ी मंदिर समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में महंत विवेकानंद पंडा ने भूमि पूजन किया। आशीष तिवारी ने वैदिक मन्त्रोच्चारण करके विधि विधान से पूजन कराया। कार्यक्रम के संरक्षक भूतपूर्व पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह, विकास पंडा, राधारमन तिवारी, चंद्रदेव पंडा, सौरव पंडा, सुजीत पंडा, रंजीत पंडा, लाडू पंडा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments