Jaunpur : साइबर क्राइम थाना मोबाइल स्वामियों को दिया नव वर्ष का तोहफा

अजय पाण्डेय @ जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौतुम्भ के नेतृत्व में साइबर सेल ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 75 गुमशुदा मोबाइल (कीमत करीब 14 लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया। साथ ही बताया गया कि अब तक कुल 1019 मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है।
गुमशुदा मोबाइलों के प्रार्थना पत्रों/सीईआईआर पोर्टल के आधार पर साइबर क्राइम थाना जनपद पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र से पीड़ितों के गुम हुए 75 मोबाइलों में से 20 मोबाइल अन्य प्रान्त दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर, प्रतापगढ़, बलिया, भदोही, उन्नाव से 5 मोबाइल बरामद किया गया।
बरामद मोबाइल को आयुष श्रीवास्तव नोडल साइबर क्राइम/अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम द्वारा मोबाइल स्वामियों को वितरित किया गया। नव वर्ष पर अपना खोया मोबाइल पाकर सभी मोबाइल धारक काफी खुश दिखे जिन्होंने साइबर टीम ने नव वर्ष का तोहफा दिया। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में महेश पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक, राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल, उ0नि0 नीलम सिंह, आ० चन्दन यादव, क०आ० ज्योति श्रीवास्तव, क०आ० जय प्रकाश सिंह, मु०आ० आलोक सिंह, मु०अ प्रभात द्विवेदी, मु०आ० सन्तोष कुमार, मु०आ० दिनेश कुमार, मु०आ० मुकेश कुमार, मु०आ० राजेश सिंह, मु०आ० पुष्पेन्द्र कुमार, आ० प्रफुल्ल यादव, आ० आनन्द कुमार, आ० संग्राम सिंह यादव, आ. सत्यम गुप्ता, आ. सुगम यादव, आ० अमिलेश, आ. परवेज, आ० अजीत कन्नौजिया, महिला आ० आकांक्षा सिंह साइबर क्राइम थाना व जनपद के थानों के समस्त साइबर शामिल रहे।
इस दौरान आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2025 में कुल 3.59 करोड़ रुपये होल्ड लीन कराया गया। वर्ष 2025 में साइबर फ्राड के पीड़ित व्यक्तियों के खातों में कुल 82 लाख रुपये वापस कराया गया। साइबर थाना द्वारा अब तक कुल 3864 फ्राड मोबाइल नम्बरों को बन्द/डिस्कनेक्ट कराया गया। वर्ष 2025 में साइबर थाना द्वारा कुल 706 फ्राड आईएमईआई नम्बरों को बन्द/डिस्कनेक्ट कराने हेतु भेजा गया। वर्ष 2025 में कुल 1019 गुमशुदा मोबाइल को उनके स्वामियों को प्रदान किया गया। साइबर अपराध की विवेचना करते हुये अब तक कुल 77 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 277 अभियुक्तों विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। साइबर फ्राड से बचाव हेतु साइबर क्राइम थाना व थानों के साइबर सेल द्वारा कुल जनपद के अन्दर 1565 अलग अल स्थानों जैसे स्कूल, कालेजों, नुक्कड़ नाटक, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मार्केट इत्यादि पर किया गया है।

Post a Comment

0 Comments