Jaunpur : ​जौनपुर क्रिकेट सोसाइटी से मीनाक्षी यादव का प्रदेश स्तर पर हुआ चयन

जौनपुर। जनपद के बक्शा क्षेत्र के सादनपुर गांव निवासी मीनाक्षी यादव पुत्री संजय यादव का प्रदेश स्तर पर चयन हो गया जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। मीनाक्षी का चयन अंडर—15 की टीम में हुआ है। क्रिकेट सोसाइटी ऑफ जौनपुर के सचिव सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि मीनाक्षह का चयन महिला अण्डर-15 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। मीनाक्षी के मजबूत इरादे और कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि उसका चयन उत्तर प्रदेश अण्डर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। यह चयन उसके भारतीय महिला टीम की जर्सी पहनने के सपने और एक मजबूत निर्णायक कदम है। एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि मीनाक्षी यह उपलब्धि उन हजारों बेटियों के लिये प्रेरणास्रोत है जो छोटे गांव से बडे सपने देखती है। यह पूरे जिले के लिये गौरव का क्षण है। मीनाक्षी का लक्ष्य भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्थान बनाकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश, जनपद और गांव नाम रोशन करना चाहती है। उन्होंने अपना श्रेय जौनपुर के सचिव सहित अपने माता-पिता को दिया है जिसके मार्गदर्शन और सहयोग से वह अपनी उपलब्धी का आधार मानती है।

Post a Comment

0 Comments