Jaunpur : हैदरपुर में समाजसेवी ने 3 सौ जरूरतमन्दों के बीच वितरित किया कम्बल

विकास यादव @ नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के हैदरपुर गांव में शुक्रवार को समाजसेवी चंद्र प्रकाश सिंह के पुत्र डॉ. रोहित सिंह ने जरूरतमंदों के बीच भ्रमण कर करीब 3 सौ कम्बल वितरित किया। डॉ. रोहित ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से गांव के जरूरतमंदों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य है। आज परिवार के बीच पहुँच बेहद सुकून भरा समय रहा ऐसे में हमें लोगो की मदद की भावना रखनी होगी। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments