Jaunpur : ​प्रथम खेलो इण्डिया ट्राइबल गेम्स-2026 का पंजीकरण 13 तक

अजय विश्वकर्मा @ सिद्दीकपुर, जौनपुर। अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष/महिला खिलाड़ियों के लिए खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर आया है। यह पहल ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से की गयी है, चयन/ट्रायल्स का आयोजन ओपन आयु वर्ग में किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में खिलाड़ी अपने स्वयं के व्यय पर भाग लेंगे। चयनित खिलाड़ियों को NSRS पोर्टल पर पंजीकरण 13 जनवरी तक तीरन्दाजी, एथलेटिक्स, फुटबाल, हाॅकी, तैराकी, भारोत्तोलन एवं कुश्ती में कराकर ट्रायल्स में प्रतिभाग कर सकते हैं। आवेदन एवं ट्रायल्स के लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। ट्रायल्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही प्रथम खेलो इण्डिया ट्राइबल गेम्स-2026 में खेलने का सुअवसर प्राप्त होगा। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र पर निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। सभी खेलो का प्रदेश स्तरीय चयन/परीक्षण 13 जनवरी को प्रातः 10 बजे होगा। हाॅकी, फुटबाल का प्रदेश स्तरीय चयन/परीक्षण डाॅ0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी एवं तैराकी, भारोत्तोलन का चयन/परीक्षण डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर वाराणसी तथा एथलेटिक्स, कुश्ती का चयन/परीक्षण स्पोर्ट्स स्टेडियम, जसोवर पहाड़ी, मिर्जापुर तथा तीरन्दाजी का चयन/परीक्षण स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरां राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में किया जायेगा। इस आशय की जानकारी चन्दन सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Post a Comment

0 Comments