नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने घर में घुसकर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद फरार हो गए। घटना से घबराए परिजनों ने आननफानन में एम्बुलेंस बुलाकर घायल युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी होने पर गौराबादशाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। आपको बता दें कि कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय संजीव राय पुत्र स्व. संतोष अपने घर पर थे। इसी दौरान आधा दर्जन दबंग उनके घर में घुस गए और गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। अधमरा हालत में छोड़कर बदमाश फरार हो गए। हालांकि इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जहां एक युवक हाथ में असलहा लेकर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0 Comments