Jaunpur : बकरी चराने को लेकर हुये विवाद में महिला की पिटाई

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह पश्चिम का पूरा गांव में बकरी चराने के दौरान हुए विवाद में महिला की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासिनी लीलावती देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि सोमवार शाम उनके पड़ोसी करन राजभर व प्रिन्स राजभर पुत्र विरेजी राजभर ने उनकी बहन रागिनी को बकरी चराने के बहाने गाली-गलौज दी। आरोप है कि उक्त तीनों ने रागिनी के साथ ही लीलावती को भी जमकर पीटा जिससे बहनों को कान और पेट में गम्भीर चोटें आयीं। हमलावरों ने दोनों बहनों को जान से मारने की खुली धमकी भी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित करन राजभर व प्रिन्स राजभर पुत्र विरेजी राजभर के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments