Jaunpur : परिवार के साथ ही हिंदू समाज का एकजुट होना आवश्यक : नूतन नंदा

मछलीशहर, जौनपुर। नगर के एक पैलेस में आयोजित हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता काशी यूनिवर्सल फाउंडेशन ट्रस्ट नगर निगम वाराणसी की डायरेक्टर श्रीमती नूतन नंदा ने कहा कि आज के समय में परिवार समाज की सबसे मजबूत कड़ी होती है और मां परिवार को संगठित और अनुशासित करने के लिए सबसे मजबूत कड़ी के रूप में साबित होती है। अगर परिवार एक हो तो यह समाज को  मजबूती देता है और समाज टूटता नहीं है। ऐसे ही भारत की एकता अखंडता के लिए हिंदू समाज का एकजुट होना नितांत आवश्यक है। अध्यक्षता कर रहे अयोध्या से चलकर आए हुए श्री रामदूतम ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष परम पूज्य संत तथा कथावाचक निर्मल शरण जी महाराज  ने कहा कि जिस प्रकार हनुमान और विभीषण दोनों भगवान राम के अनन्य भक्त थे, लेकिन सिर्फ हनुमान जी की पूजा होती है विभीषण जी की नहीं, क्योंकि विभीषण ने अपने देश से देशद्रोह किया था, इसलिए हमें अपने देश से कभी भी देशद्रोह नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती साधना गुप्ता प्रधानाध्यापक एसएम पब्लिक स्कूल तथा हीरालाल गौतम समाजसेवी थे। संचालन राजेश उमर वैश्य ने किया। आयोजक दुर्गेश गुप्ता बस्ती प्रमुख थे तथा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार भोज्यवाल, बंटी मोदनवाल, संतोष उमर, रंजीत पाठक, अमित, धर्मेंद्र पटवा विष्णु, सुभाष जायसवाल, डा. एमपी सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments