Jaunpur : ​पंचायत चुनाव को लेकर ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी

डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के पश्चात आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची ड्राफ्ट का प्रकाशन 23 दिसंबर को कर दिया गया है। प्रत्येक मतदाता ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को विकास खण्ड की सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों के साथ ही विकास खंड मुख्यालय पर देख सकता है।
जिन मतदाताओं के पहले सूची में नाम थे लेकिन विशेष गहन पुनरीक्षण के पश्चात जारी लिस्ट में नाम नहीं है या गलत हैं तो ऐसे मतदाता अपना नाम जोड़ने व संशोधन हेतु संबंधित बूथ लेवल अधिकारी-बीएलओ को 30 दिसंबर तक अपनी शिकायत दे सकते हैं। खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले दावे व आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। ऐसे में मतदाताओं से अपेक्षा है कि वे समय रहते सूची का अवलोकन कर त्रुटियों का सुधार करा लें, ताकि अंतिम मतदाता सूची समय पर जारी की जा सके।

Post a Comment

0 Comments