विरेन्द्र यादव @ सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत मेहरावां में शनिवार की सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वाराणसी फैजाबाद रेल प्रखंड मेहरावां रेलवे फाटक पर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था जिसके चलते गेट बंद होने के कारण कोइरीडीहा इटौरी मार्ग का रास्ता बाधित रहा। बता दें कि वाराणसी से फैजाबाद रेल प्रखंड मेहरावा स्टेशन के पास फाटक पर रेलवे विभाग द्वारा मरम्मत कार्य सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चल रहा था जिससे कोइरीडीहा इटौरी मार्ग का रास्ता बाधित रहा। आने जाने वाले लोगों को काफी लंबी दूरी तैय करनी पड़ रही थी। काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम 6 बजे रास्ता खोलने पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका। सड़क के दोनों तरफ वाहनो की लम्बीं लाइन लगी रही। भीड़ को अनियंत्रित करने के लिए सरायख्वाजा पुलिस भारी मात्रा में उपस्थित रही।
0 Comments