विरेन्द्र यादव @ सरायख्वाजा, जौनपुर। पत्रकार चंद्रेश यादव के दादा बच्चू लाल यादव का शनिवार की शाम निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज बीएचयू में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार रविवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ। वे मूल रूप से जौनपुर के बारी गांव के निवासी थे। कताई मिल विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। वे अपने पीछे 2 पुत्रों से भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पुत्रों में राम सकल यादव, राम मकल, पोते शैलेश, रिकेश, शुभम, सत्यम हैं। वहीं दूसरी ओर पत्रकारिता के साथियों ने पत्रकार के दादा के निधन पर शोक जताया।
0 Comments