मछलीशहर, जौनपुर। क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव में पट्टे के तालाब से मछली मारने के विवाद में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित मछली पालक संजय पटेल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह ताजुद्दीनपुर गांव में तालाब पट्टे पर लेकर मछली पालन किया है। रविवार की रात करीब 10 बजे जब वह तालाब की देखरेख के लिए पहुंचा तो गांव के ही छह लोग अवैध रूप से मछली मार रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली देते हुए मारने पीटने की धमकी दिया और लगभग तीन बोरी मछली लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी और मछलीशहर थाने में लिखित तहरीर भी दी। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूरा फगुई निवासी प्रिंस, गुड्डू और शुभम् के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Comments