राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर स्थित जय माँ अम्बे इण्डेन गैस सर्विस कार्यालय में राजेश सिंह की छठी पुण्यतिथि श्रद्धा, सम्मान के साथ मनाई गई। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस दौरान जय माँ अम्बे इण्डेन गैस सर्विस की प्रोपराइटर कुसुम सिंह एडवोकेट ने कहा कि स्वर्गीय राजेश सिंह के जीवन, उनके संघर्ष, सामाजिक संवेदनशीलता तथा पारिवारिक मूल्यों सैदव याद किया जाएगा। वे सदैव समाज के कमजोर वर्ग के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण रखते थे और लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे। इस अवसर पर अजय श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, पवन कुमार, चंद्र प्रकाश यादव, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments